दर्द भी वही देते हैं जिन्हे हक दिया जाता हो
वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी माफी माँग लिया करते हैं..
दर्द भी वही देते हैं जिन्हे हक दिया जाता हो
वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी माफी माँग लिया करते हैं..
जहां तक रिश्तों की बात है तो लोगो का आधा वक्त अनजान लोगों को इम्प्रेस करने में निकल जाता है और आधा अपनो को इग्नोर करने में ।
याददाश्त का कमजोर होना बुरी बात नहीं है
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती है
कुछ गम, कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है।
कभी-कभी जिंदगी, मौत आने के पहले ही मार देती है।।
छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा
~ज़ेहरा निगाह
कोयल अपनी भाषा बोलती है
इसलिए आजाद रहती है
तोता दूसरों की भाषा बोलता है
इसलिए पिजरे में रहता है
अपनी भाषा ,
अपने विचार और
अपने आप पर विश्वास रखे…
रात भर चलती हैं उँगलियाँ मोबाइल पर
किताब सीने पे
रख कर सोये हुए एक जमाना हो गया…!!!