बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला रखना
.
.
.
समंदर से मिले दरिया तो फिर दरिया नहीं रहता
-बशीर बद्र
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला रखना
.
.
.
समंदर से मिले दरिया तो फिर दरिया नहीं रहता
-बशीर बद्र
जो #पिता के 👣 को छूता है
वो कभी #गरीब नहीं होता
जो #मां के 👣 को छूता है
वो कभी #बदनसीब नही होता
जो #भाई के 👣 को छूता है
वो कभी #गमगीन नही होता
जो #बहन के 👣 को छूता है
वो कभी #चरित्रहीन नहीं होता
जो #गुरू के 👣 को छूता है
उस जैसा कोई
#खुशनसीब नहीं होता
हम जब छोटे थे #मंदिर में भीड़ के कारण #पिता के कंधे पर बैठ कर भगवान के #दर्शन करते थे,
पर उस वक्त #भगवान के दर्शन करते वक्त यह समझ नही थी कि……
हम #भगवान के कंधे पर ही बैठे है..👏👏
#FathersDay
#HappyFathersDay
प्रेम…
किसी दीवार पे लगी खूँटी
पे टंगी शर्ट नहीं है,
जिसे आप जब चाहे पहन लो
या जब चाहे फिर खूँटी पे टांग दो।
💕💕💕💕💕💕
आप प्रेम में हो,
तो निरंतर प्रेम में हो,
दिखावे के लिये आप शायद बोल भी दो
की प्रेम नहीं है,
पर आपका मन और दिल
जानता है, सत्य क्या है।
💕💕💕💕💕💕
जीवन का खालीपन जितना जल्दी भर जाए उतना अच्छा ।
.
.
नहीं तो उन खाली जगहों पर दुःख अपना घर बना लेते हैं।
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते
लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं
नजाकत तो देखिये, की सूखे पत्ते ने डाली से कहा ..
.
.
.
चुपके से अलग करना वरना लोगो का रिश्तों से भरोसा उठ जायेगा….