Category: <span>Nice Saying</span>

Category: Nice Saying

हम भगवान के कंधे पर ही बैठे है.

हम जब छोटे थे #मंदिर में भीड़ के कारण #पिता के कंधे पर बैठ कर भगवान के #दर्शन करते थे,

पर उस वक्त #भगवान के दर्शन करते वक्त यह समझ नही थी कि……

हम #भगवान के कंधे पर ही बैठे है..👏👏

#FathersDay
#HappyFathersDay

प्रेम क्या है

प्रेम…
किसी दीवार पे लगी खूँटी
पे टंगी शर्ट नहीं है,
जिसे आप जब चाहे पहन लो
या जब चाहे फिर खूँटी पे टांग दो।

💕💕💕💕💕💕

आप प्रेम में हो,
तो निरंतर प्रेम में हो,
दिखावे के लिये आप शायद बोल भी दो
की प्रेम नहीं है,
पर आपका मन और दिल
जानता है, सत्य क्या है।

💕💕💕💕💕💕

अच्छे लोग हर किसी के दिल में, अपनी जगह बना लेते हैं

अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते

लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है.

उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं

रिश्तों से भरोसा

नजाकत तो देखिये, की सूखे पत्ते ने डाली से कहा ..

.

.

.
चुपके से अलग करना वरना लोगो का रिश्तों से भरोसा उठ जायेगा….