हर तूफान ज़िन्दगी को मुश्किल बनाने के लिए नही आता,
कभी-कभी इससे रास्ते भी साफ हो जाते हैं . .
हर तूफान ज़िन्दगी को मुश्किल बनाने के लिए नही आता,
कभी-कभी इससे रास्ते भी साफ हो जाते हैं . .
मजबूत हैं मगर फिर भी टूट जाते हैं…
अपनों का अजनबी लहजा बहुत तकलीफ देता है…!!
#Shayari
सोमवार से करूँगा…. 🤣
एक तारीख से करूँगा…. 🤣🤣
नए साल से करूँगा …. 🤣🤣
बरसो से रूके काम शुरू करने के लिए तीनो मुहूर्त एक ही दिन आ रहे हैं……
😍😍😍
महोब्बत लिबास नही जो हर रोज़ बदला जाए
महोब्बत कफ़न है पहन कर उतारा नही जाता
……….!
दिल और ज़ुबान का साफ़ व्यक्ति….
रिश्तों के बाज़ार में….
अक्सर अकेला खड़ा रह जाता है…!!!
मेरा talent न पूछो गालिब…..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं तो गोल गप्पे वालों की
आंखों में झांक कर
उन्हें गिनती भूला देती हूँ
😂😂😂😂😂😂😜😜😜😜🙈🙈
बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरी के कदमों मे बिछ रहा है
लो इक्कीसवीं सदी को उन्नीसवाँ साल लग रहा है।
#2019
तुम्हारे बाद ग़ुज़रे हैं भला कैसे हमारे दिन,
नवम्बर से बचे हैं तो दिसम्बर ने मार डाला…