डरता हूँ कहने से की मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा
तेरा इकरार भी
और इनकार भी..
डरता हूँ कहने से की मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा
तेरा इकरार भी
और इनकार भी..
मुझे इंतज़ार करना बेहद पसंद है,
क्यू की ,
ये वक़्त उम्मीद से भरा होता है !
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई.,
न वो वापस लौटीं, न मोहब्बत दोबारा हुई..
“कभी हमसे भी पूछ लिया करो हाल-ए-दिल,
कभी हम भी तो कह सकें दुआ है आपकी”
नज़रिया बदल के देख,
हर तरफ नज़राने मिलेंगे
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी
तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे .
दुनिया की सबसे सस्ती चीज़ मशवरा है एक माँगो लोग हजार देते हैं,
और सबसे महंगी चीज़ मदद है हजार से मांगो तो एक करता है.
अगर आप चाहते है की आपकी *तोंद (पेट)* छोटी दिखे तो_✋🏻😎
.
.
.
.
.
हमेशा अपने से बड़ी *तोंद*वाले आदमी के साथ घूमिये_.!!
😸😸😸
अगर ब्रेकअप के बाद
दिमाग में शायरी नहीं आ रही हो तो समझ लो
.
.
.
.
.
.
.
प्यार नकली था….. !
😂😂😂😂😆😆🤣🤣
महिलाओं को अपनी मंजिल तक पहुँचने से कोई नही रोक सकता …,
बस रास्ते में कोई पानीपुरी वाला नही होना चाहिए …!!
😛
ऐ लड़कियों तुम्हारे ब्लॉकलिस्ट में….
.
.
.
.
कितने कैदी सजा काट रहे हैं….??
सच सच बताना…!!
🤣😂😜😜🤣🙈🙊