छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा
~ज़ेहरा निगाह
छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा
~ज़ेहरा निगाह
ये कश्मकश है ज़िंदगी की
कि कैसे बसर करें ……
ख्वाहिशे दफ़न करे
या चादर बड़ी करें ….
दूर से दूर तलक एक भी दरख्त न था|
तुम्हारे घर का सफ़र इस क़दर सख्त न था।
इतने मसरूफ़ थे हम जाने के तैयारी में,
खड़े थे तुम और तुम्हें देखने का वक्त न था।
– गोपालदास नीरज
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती जिनसे हो,
जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है!😊
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्त…!
छोटी सी इस उम्र में भी परेशानियां बहुत हैं…!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता…!
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों…!
इंतजार भी उसका जिसे
आना ही नहीं है….
प्यार भी उस से …
जिसको कभी पाना ही नहीं है..!!😊
बदला है अब रिश्तों में
प्रेम नहीं अब किश्तों में
जो निभाते हैं वो फरिश्ते हैं
बड़ा लोचा है भाई #बदलते_रिश्ते में
Life brings tears,
smiles and memories. The tears
dry, the smiles fade, but the
memories last forever…
Relations are like Electric Currents!
A wrong connection will give you Shocks throughout your life..
But the Right ones will Light Up your Life… 