अच्छा लगता है ना जब कोई आपकी बात बहुत गौर से सुनता है
आपकी हर छोटी कही बात भी उसको याद रहती है
आपका कहा गया हर शब्द उसकी सिर आंखों पर रहता है
तब उस क्षण आप खुद को बहुत ‘लकी’ महसूस करते हो🙏
रिश्तों की चाय
रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा माप के ही रखना…
.
.
.
फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा..
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा…👌
Kachhe Makano Ki Khushbu
बरसात के मौसम में आना कभी तू घर मेरे,
खुश्बू अजीज होती है
इन दिनो कच्चे मकानो की…
Dhaga
बहुत बार हम “धागे” ही
इतने कमज़ोर चुन लेते हैं,
की पूरी ज़िंदगी ही “गाँठ बाँधने”
में गुज़र जाती हैं..!🙏
Achaar
अच्छी यादों का आचार डालिए
और सालों साल रखिए
.
.
.
बुरी यादों की चटनी बनाइए
और दो दिन में खत्म कीजिए।
Mujhe Yaad Karke
मुझे याद करके मुस्कुराये जो तुम अगर…
तो मिल जाऊँगी मैं तुम्हें वो हल्की हसीं में…
और ठहर जाऊँगी तुम्हारे लबों पे …
पर मेरी याद में अगर छलकाये तुमने आँसू
तो मैं बह जाऊँगी उन आँसुओ के साथ…
हमेशा के लिए…
