अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे
तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं….
ये हैं मुस्कान की ताकत…!!!
जब छोटे थे तो बड़ी बड़ी बातों में ‘बह’ गए
जब छोटे थे तो बड़ी बड़ी बातों में ‘बह’ गए ,
बड़े हुए तो छोटी छोटी बातों में ‘बंट’ गए..।
नहीं मांगता ऐ खुदा
नहीं मांगता ऐ खुदा कि,
जिंदगी सौ साल की दे !
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे ….!!
जिंदगी मेरे कानो मे अभी होले से कुछ कह गई
जिंदगी मेरे कानो मे अभी होले से कुछ कह गई,
उन रिश्तो को संभाले रखना जिन के बिना गुज़ारा नहीं होता।
जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी साथी तुम पर गुस्सा करना छोड दे
जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी साथी तुम पर गुस्सा करना छोड दे
तब समझ लेना चाहिए कि तुम उस इंसान को खो चुके हो”
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा..
सबब तलाश करो…..
अपने हार जाने का,,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा..
गन्दगी में जिन्दगी मिलाकर पीते हैं
बेरंग हैं पानी फिर भी जिन्दगी कहलाता हैं,
ढेर सारे रंग हैं शराब के फिर भी गन्दगी कहलाती हैं।।
लोग भी कमाल करते हैं…
जिन्दगी के गम भुलाने के लिये, गन्दगी में जिन्दगी मिलाकर पीते हैं…
गलती जीवन का एक पन्ना है
गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी किताब है जरुरत पड़ने पर गलती का पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना ।।
तु छिन सकती है बचपन मेरा..
ऐ उम्र मैने कुछ कहा! शायद तूने सुना नही..
तु छिन सकती है बचपन मेरा..
पर “बचपना” नही..।।
लोग कहते है कि आप बेहतर कर
लोग कहते है कि आप बेहतर करे लेकिन ये भी सत्य है कि वो कभी नही चाहते आप उनसे बेहतर करे।।