गिरते परिंदों में भी फर्क देखती है दुनिया,
संभालती उसी को है जो मजबूत होता है….
गिरते परिंदों में भी फर्क देखती है दुनिया,
संभालती उसी को है जो मजबूत होता है….
स्पष्टीरण देने में
अपना समय मत
बर्बाद करिये…..
लोग केवल
वही सुनते हैं
जो वे सुनना चाहते हैं.
जिन्दगी तू इतने दर्द देती है
दिल मे फिर भी #उम्मीद रहती है
दिल तो कह देता है कुछ नही होगा
पर कुछ तो अच्छा होगा उम्मीद कहती है💕
जहां तक रिश्तों की बात है तो लोगो का आधा वक्त अनजान लोगों को इम्प्रेस करने में निकल जाता है और आधा अपनो को इग्नोर करने में ।
याददाश्त का कमजोर होना बुरी बात नहीं है
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती है
कुछ गम, कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है।
कभी-कभी जिंदगी, मौत आने के पहले ही मार देती है।।
कोयल अपनी भाषा बोलती है
इसलिए आजाद रहती है
तोता दूसरों की भाषा बोलता है
इसलिए पिजरे में रहता है
अपनी भाषा ,
अपने विचार और
अपने आप पर विश्वास रखे…
रात भर चलती हैं उँगलियाँ मोबाइल पर
किताब सीने पे
रख कर सोये हुए एक जमाना हो गया…!!!