जाते ही शमशान में,
मिट गयी सब लकीर
.
.
.
पास पास ही जल रहे थे,
राजा और फ़क़ीर 🙏
अच्छी यादों का आचार डालिए
और सालों साल रखिए
.
.
.
बुरी यादों की चटनी बनाइए
और दो दिन में खत्म कीजिए।
संघर्ष #पिता से सीखें …
संस्कार #माँ से सीखें ….
बाकी सब कुछ #दुनिया सिखा देगी…!!!
#FathersDay
#HappyFathersDay
जीवन का खालीपन जितना जल्दी भर जाए उतना अच्छा ।
.
.
नहीं तो उन खाली जगहों पर दुःख अपना घर बना लेते हैं।
अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते
लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में….
बस हम गिनती उसी की करते है,
जो हासिल ना हो सका….
“बड़ा सोचें, जल्दी सोचें, आगे की सोचें।
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।”
– धीरूभाई अंबानी