Author: <span>status.amitkumarsachin.com</span>

Author: status.amitkumarsachin.com

मित्र वही है

तप्त हृदय को, सरस स्नेह से,
जो सहला दे, मित्र वही है।
रूखे मन को, सराबोर कर,
जो नहला दे, मित्र वही है।
प्रिय वियोग, संतप्त चित्त को,
जो बहला दे, मित्र वही है।
………मैथिलीशरण गुप्त जी

आप सभी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
#HappyFriendshipDay2019

Mitra

विद्या मित्रं प्रवासेषु भार्या मित्रं गृहेषु च। व्याधितस्यौषधं मित्रं धर्मो मित्रं मृतस्य च।।

अर्थात् – ज्ञान यात्रा में, पत्नी घर में, औषध रोगी का तथा धर्म मृतक का सबसे बड़ा मित्र होता है। ❤😎

#HappyFriendshipDay2019

बेइज्जती किससे करवानी है

Employee : Sir खूब बारिश हो रही है; क्या आज़ आफिस आना है.?

Boss फोन पर ही : खुद डिसाईड् करलो , तुमको किससे बेज़्ज़ती करवानी है दिन भर ?
मेरे से या पत्नी से?

Employee – ठीक है सर ,आ रहा हूँ !!

ऐसे कैसे चलेगा मम्मी

मम्मी को मेरे फ़ोन को आग लगानी है 😒

और मेरे ही फ़ोन से मम्मी को

मासी, चाची, नानी, से बाते करनी है 🙄🙄

ऐसे कैसे चलेगा मम्मी

🤦‍♀️🤦‍♀️🙄🙄😛😛😭😭🤦‍♀️