Month: <span>September 2019</span>

Month: September 2019

एक अबोध बालक

तमाम प्रेम कविताओं
और
तरल सम्वेदनाओं के बावजूद
नहीं पकड़ पाए वो रंग
जिसमें डूब
एक अबोध बालक
बिल्ली के अक्ष्म बच्चे को
सहलाता है
छुप कर पालता है
और
उचित समय
दूर कहीं पेड़ के नीचे सुरक्षित छोड़
निर्लप्त चला आता है

फिर से कहीं और प्रेम बाँटने के लिए…

गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नही

गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नही,
दोनों इंसान हैं, खुदा तू भी नही, मैं भी नहीं

तू मुझे औऱ मैं तुझे इल्जाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता तू भी नही, मैं भी नही

गलतफमियों ने कर दी दोनो मे पैदा दूरियां
वरना बुरा तूभी नही, मैं भी नही

आप कितने खूबसूरत हैं ?

कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आप कितने खूबसूरत हैं ?
~क्योंकि~

.

.
लँगूर और गोरिल्ला भी
अपनी ओर लोगों का ध्यान
आकर्षित कर ही लेते हैं

😂😂😂😂

हमारा कानून इसीलिए कमजोर है

हमारा कानून इसीलिए कमजोर है क्योंकि
.
.
.
.
.
यहां पाॅलिथीन बनाने वाली कंपनियों पर
नहीं पाॅलिथीन में सब्जी बेचने वाले
पर कार्रवाई होती है।
😒😒😒😒😒😒

ज़रूरी नहीं कि सबकी नज़रों में अच्छे ही बनो

ज़रूरी नहीं कि सबकी नज़रों में अच्छे ही बनो
.
.

.

.
कुछ लोगों की नज़रों में खटकने का मज़ा ही अलग है…….😁😁😁

जब नारी किसी नर से कहे

सुन रहे हो प्रिय?
तुम्हें मैं प्यार करती हूँ।
और जब नारी किसी नर से कहे,
प्रिय! तुम्हें मैं प्यार करती हूँ,
तो उचित है, नर इसे सुन ले ठहर कर,
प्रेम करने को भले ही वह न ठहरे।

~ दिनकर (‘उर्वशी’ से)

मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे , बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे

दूध को गैस पर 2 मिनट छोड़ने के बाद दूध भी नसीहत देने लगता है

.

.

.

मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे…

बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे

😂 😂