बस इतनी पाकीज़ा रहे आइना-ए-ज़िंदगी
जब ख़ुद से मिलाएँ नज़र, शर्मसार ना हों…!
Month: April 2018
नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तलक
नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तलक,
पर ये सितम अलग है कि मिले तुम भी नहीं..!
नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तलक
नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तलक,
पर ये सितम अलग है कि मिले तुम भी नहीं..!
मुझे इंतज़ार करना बेहद पसंद है
मुझे इंतज़ार करना बेहद पसंद है,
क्यू की , ये वक़्त उम्मीद से भरा होता है !
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो,
जब अपने याद करना छोड़ दे,
मौत तो उसे कहते है !!
कभी हमसे भी पूछ लिया करो हाल-ए-दिल
“कभी हमसे भी पूछ लिया करो हाल-ए-दिल,
कभी हम भी तो कह सकें दुआ है आपकी”
इस दुनिया में ३ तरह के लोग होते हैं
इस दुनिया में ३ तरह के लोग होते हैं
१-“पोज़ेटिव” जो आगे बढ़ने में मदद
करते हैं
२-“नेगेटिव” जो आगे बढ़ने से रोकते हैं
और
३- “रिलेटिव”जो पोज़ेटिव और निगेटिव
दोनो की कचरा कर देते हैं 😥😒
बेफिक्र सी सुबह
बेफिक्र सी सुबह,
और गुनगुनाहट शामों की..
ज़िन्दगी खूबसूरत है अगर
आदत हो मुस्कुराने की !
सुप्रभात💐💐
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं ज़िन्दगी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहीँ है जहां ख्वाहिशे थम जाए..।।
जो महकता है उसे कौन बुझा सकता ह
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है…
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।