Categories: Hindi StatusWishes

जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है

जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है वो हिंदी,

जिसकी वर्णमाला दुनिया की सबसे व्यवस्थित वर्णमाला है वो हिंदी,

जिसकी लिपि में प्रत्येक ध्वनि के लिए एक निश्चित लिपि चिह्न का प्रयोग होता है वो हिंदी,

जिस एक भाषा की 5 उपभाषाएँ और 16 बोलियाँ हों वो हिंदी।

ऐ हिंदी हमें तुझपर गर्व है।

#Hindi #HindiDiwas

status.amitkumarsachin.com

Recent Posts

हमारा भी एक रंग मुबारक

आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक #HappyHoli

1 year ago

अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है

एक ही बात सीखी आज मैने रंगों से . . अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है

1 year ago

जिस होली में रंगों की जगह

उस होली में जिंदगी भर की होली सिमट जाए . . जिस होली में रंगों की जगह आकर तू मुझसे…

1 year ago

रंग उसी का चढ़ा है अब तक

रंग उसी का चढ़ा है अब तक . . जिसने रंग नही लगाया अब तक #HappyHoli

1 year ago

तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है

तमन्ना तुम्हे रंग लगाने का नही . . तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है। #HappyHoli

1 year ago

लड़का हूँ

लड़का हूँ होली में लड़खड़ा सकता हूँ बूरा न मानो होली है #HappyHoli2023

1 year ago