जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है वो हिंदी,
जिसकी वर्णमाला दुनिया की सबसे व्यवस्थित वर्णमाला है वो हिंदी,
जिसकी लिपि में प्रत्येक ध्वनि के लिए एक निश्चित लिपि चिह्न का प्रयोग होता है वो हिंदी,
जिस एक भाषा की 5 उपभाषाएँ और 16 बोलियाँ हों वो हिंदी।
ऐ हिंदी हमें तुझपर गर्व है।
#Hindi #HindiDiwas
आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक #HappyHoli
एक ही बात सीखी आज मैने रंगों से . . अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है
उस होली में जिंदगी भर की होली सिमट जाए . . जिस होली में रंगों की जगह आकर तू मुझसे…
रंग उसी का चढ़ा है अब तक . . जिसने रंग नही लगाया अब तक #HappyHoli
तमन्ना तुम्हे रंग लगाने का नही . . तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है। #HappyHoli