एक दिया सीमा के रक्षक,
अपने वीर जवानों का.
एक दिया मानवता-रक्षक,
चंद बचे इंसानों का.
एक दिया विश्वास दे उनको,
जिनकी हिम्मत टूट गयी.
एक दिया उस राह में भी हो,
जो कल पीछे छूट गयी.
एक दिया जो अंधकार का,
जड़ के साथ विनाश करे.
एक दिया ऐसा भी हो,
जो भीतर तलक प्रकाश करे.
एक दिया सादा हो इतना,
जैसे साधु का जीवन.
एक दिया इतना सुन्दर हो,
जैसे देवों का उपवन.
एक दिया जो भेद मिटाए,
क्या तेरा क्या मेरा है.
एक दिया जो याद दिलाये,
हर रात के बाद सवेरा है.
एक दिया उनकी खातिर हो,
जिनके घर में दिया नहीं.
#Diwali #HappyDiwali
आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक #HappyHoli
एक ही बात सीखी आज मैने रंगों से . . अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है
उस होली में जिंदगी भर की होली सिमट जाए . . जिस होली में रंगों की जगह आकर तू मुझसे…
रंग उसी का चढ़ा है अब तक . . जिसने रंग नही लगाया अब तक #HappyHoli
तमन्ना तुम्हे रंग लगाने का नही . . तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है। #HappyHoli