आओ फिर से दिया जलाएँ

भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

~ अटल बिहारी वाजपेयी

#Deepavali #MannKiBaat

status.amitkumarsachin.com

Recent Posts

हमारा भी एक रंग मुबारक

आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक #HappyHoli

1 year ago

अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है

एक ही बात सीखी आज मैने रंगों से . . अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है

1 year ago

जिस होली में रंगों की जगह

उस होली में जिंदगी भर की होली सिमट जाए . . जिस होली में रंगों की जगह आकर तू मुझसे…

1 year ago

रंग उसी का चढ़ा है अब तक

रंग उसी का चढ़ा है अब तक . . जिसने रंग नही लगाया अब तक #HappyHoli

1 year ago

तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है

तमन्ना तुम्हे रंग लगाने का नही . . तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है। #HappyHoli

1 year ago

लड़का हूँ

लड़का हूँ होली में लड़खड़ा सकता हूँ बूरा न मानो होली है #HappyHoli2023

1 year ago