जब माँ मोबाइल रखने को कहे तो रख देना चाहिए, क्योंकि माँ के पैरों में जन्नत के साथ-साथ चप्पल भी होती है 😜😜
जहा दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, . . . वहा खुद को समझा लेना बहतर होता है…..
फासलों का एहसास तब हुआ.. जब मैंने कहा हम ठीक हैं… . . . और उन्होंने मान लिया.!!
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है, मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता, अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!!
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, . . . . ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं!
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया, . . . . के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!!
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं, माँ, महँगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ …!!
दिन भर के काम के बाद ..... पापा ने पूछा कितना कमाया .. बेटे ने पूछा क्या लाया .. बीवी ने पूछा कितना बचाया .. और माँ ने पूछा बेटा कुछ खाया