श्वासें तो इश्वर ने दीं, पर तन तो माँ का दिया हुआ है। प्रक्रति क़ी इस गज़ब कृति की, माँ ही तो आधार शिला है।। ईश्वर ने दी भले चेतना, सिंचन माँ ने स्वयं किया है। कोमल तन को बज्र बनाकर, माँ ने ही तो खड़ा किया है।। बे-शक ज्ञान मिला गुरुओं से, पर माँ ने आधार दिया है। कोरे तन-मन कच्चे घट को, माँ ने ही आकार दिया है।। बे-शक आज शिखर पर शोभित, नींव तो माँ का रखा हुआ है। शोहरत का यह भव्य महल, उस माँ का ही आशीष फला है।। Happy Mother's day.
मम्मी का कॉल आया बेटा क्या कर रहा है ? मैंने कहा बस घर की व्यवस्था सम्भाल रहा हु, मम्मी बोली फिर ठीक है अगर देश की अर्थव्यवस्था संभालने की कोशिश की तो इतना सेनेटाइज करूंगी कि जिंदगी भर ये समझ न आएगा कि क़वारेंटाइन ठीक रहेगा या आईसोलेशन... 🙏🏻😜🙈😍
खुद लड़खड़ा कर ...👇 . . . देश की लड़खड़ाती अर्थ व्यवस्था को सम्भालना भी देश भक्ति है ..!! 🥃🍾🥃😜😝
दारू 🍾खरीद कर जो लोग देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती प्रदान कर रहे है...👇 . . . उन पर भी सरकार को "हेलीकॉप्टर 🚁 से "चखना" फेंकवना चाहिए..!! 🍾🥃🍻😝😝
विश्व का अनोखा देश भारत जहाँ 400 कोरोना पीड़ित होने पर शराब दुकान बंद करवाई गई! . . और 40 हजार होने पर पूरे देश में फिर खोलवा दी गई!
नोटबन्दी में जिन पतियो ने अपनी पत्नी के पैसे ले लिए थे, 👇 . . . . अब उन्ही रुपयों के बदले घर के काम करने पड़ रहे हैं..!! #मोदी के यहाँ देर हैं अंधेर नही..!! 😜😜😜
सत्य को भी प्रचार चाहिए, . . अन्यथा वह मिथ्या मान लिया जाता है। ~ हरिशंकर परसाई
मौसम इतना साफ हो गया कि किसी को एफिल टावर तो किसी को स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी तक नजर आ गई पर एक ने भी ये नहीं कहा कि मुझे मेरा ससुराल नजर आया 😃😄😅😆😁🙄😏