Tag: <span>hindi status</span>

Tag: hindi status

मुझे जीवन में इतना करना है

मुझे जीवन में इतना करना है
कि जब मैं मरूँ तो
संसार में उत्सव हो
मैं शोक का सारथी बनना नहीं चाहता
मेरी मृत्यु पर नन्हे-नन्हे
बालकों को दिए जाएँ दो-दो लड्डू
सुहागिनों को दिया जाए सिंगार का सामान
बुज़ुर्गों को बाँटी जाए लाठी
मेरी पत्नी को कुछ न दिया जाए
बस दी जाए इतनी इजाज़त
कि वह बालों में अनवरत सिंदूर भर सके
मैं किसी तारे की पीठ पर
बैठकर उसे निहारता रहूँगा।

~ देवेंद्र दांगी

क्यों मैं हिंदी से प्यार करता हूं

क्यों मैं हिंदी से प्यार करता हूं

हिंदी – “मैं खो गया हूँ तेरे प्यार में, अब तुम भी खो जाओ” 😍

.

.

.
English – “I am lost in your love, now you get lost”

🙄🤦‍♂️😜😂😝

धक-धक करने लगा

In English:

It’s doing lub dub,
My heart is getting scared,
My love, leave my arm,
Don’t pluck raw flower buds.

In Hindi:

धक-धक करने लगा, हो मोरा जीयरा डरने लगा सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ न ।

Choice is yours.😂🤣

#HindiDiwas #हिंदी_दिवस

अकड़ जाती है मेरी जीभ

जैसे चींटियाँ लौटती हैं
बिलों में
कठफोड़वा लौटता है
काठ के पास
वायुयान लौटते हैं एक के बाद एक
लाल आसमान में डैने पसारे हुए
हवाई-अड्डे की ओर

ओ मेरी भाषा
मैं लौटता हूँ तुम में
जब चुप रहते-रहते
अकड़ जाती है मेरी जीभ
दुखने लगती है
मेरी आत्मा

केदारनाथ सिंह

#हिंदी_दिवस #hindidivas

जन-जन की भाषा है हिंदी

जन-जन की भाषा है हिंदी
भारत की आशा है हिंदी.
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है
वो मजबूत धागा है हिंदी …
हिन्दुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी…
जिसके बिना हिन्द थम जाए
ऐसी जीवनरेखा है हिंदी…
सरल शब्दों में कहा जाए तो
जीवन की परिभाषा है हिंदी…
#हिंदी_दिवस #HindiDiwas

जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है

जिस भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है वो हिंदी,

जिसकी वर्णमाला दुनिया की सबसे व्यवस्थित वर्णमाला है वो हिंदी,

जिसकी लिपि में प्रत्येक ध्वनि के लिए एक निश्चित लिपि चिह्न का प्रयोग होता है वो हिंदी,

जिस एक भाषा की 5 उपभाषाएँ और 16 बोलियाँ हों वो हिंदी।

ऐ हिंदी हमें तुझपर गर्व है।

#Hindi #HindiDiwas